जागरण संवाददाता, चंदौसी। सावन की दस्तक के साथ चंदौसी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते चार दिनों से हर शाम बारिश का सिलसिला बना हुआ है। रविवार को भी सुबह की चटक धूप के बाद शाम करीब चार बजे अचानक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस दौरान चंदौसी-संभल मार्ग पर अजीमगंज गांव के पास पेड़ सड़क पर गिर पड़े, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।