स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात देने की तरफ बढ़ रही थी। तभी किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि मोहम्मद सिराज बोल्ड हो गए और भारत को हार मिली। जिसने भी विकेट देखा उसने सिराज के आउट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। ये इतना अनलकी था कि इंग्लैंड के राजघराने तक में इसकी चर्चा हुई और किंग्स चार्ल्स-3 ने कप्तान शुभमन गिल से इस बारे में बात की।