जागरण संवाददाता, मंडी। Bhubhu Jot Tunnel, पहाड़ों की गोद में बसे गांव, बरसात में टूटती सड़कें और घंटों तक जोखिम भरी यात्राएं बीते कल की कहानी बन सकती हैं। हिमाचल प्रदेश के खासकर मंडी और कुल्लू के लोगों की मांग और सैनिकों की रणनीतिक जरूरत अब आकार लेने जा रही है। भुभु जोत पर प्रस्तावित सुरंग को रक्षा मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है।