कुलभूषण चब्बा, सुंदरनगर। Kanwar Yatri Kritika Thakur, भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा ने सुंदरनगर की कृतिका ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की पहली महिला कांवड़ यात्री बना दिया है। यह दूसरी बार है कि कृतिका ने सावन के इस पवित्र माह में गौमुख से सुंदरनगर तक की यात्रा करने का संकल्प लिया। इससे पहले वह हरिद्वार से सुंदरनगर तक की कांवड़ यात्रा कर चुकी हैं।