राज्य ब्यूरो, रांची। CCL Workers Arrested अवैध तरीके से कोल लिफ्टिंग, परिवहन करवाने, उसके एवज में वसूली करने आदि के मामले में सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 14 जुलाई को तीन सीसीएल कर्मी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।